B'day: 87 साल के हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पीएम मोदी ने दी बधाई
हाईलाइट
#पूर्वप्रधानमंत्रीमनमोहनसिंह का जन्म 26 सितंबर, 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत में हुआ था मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे
पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह का आज (26 सितंबर) जन्मदिन है, वह 87 साल के हो गए। मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत जो कि अब पाकिस्तान में है, उसी के एक गांव में हुआ था। 2004 में वे पहली बार प्रधानमंत्री बने थे। 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक वह देश के प्रधानमंत्री रहे। #प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी ने मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी है और उनकी लंबी उम्र की कामना की है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/manmohan-singh-birthday-former-pm-manmohan-singh-turns-87-pm-modi-tweets-best-wishes-86578 #FormerPmManmohanSinghTurns87 #PmModiTweetsBestWishes #DrManmohanSinghBirthday #India #Congress #Bhaskarhindi
Commenti