Maruti Alto 800 launches with BS-VI engine and security standards
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 24, 2019
- 1 min read
BS-VI इंजन और सुरक्षा मानकों के साथ लॉन्च हुई Maruti Alto 800, जानें कीमत
📷
हाईलाइट
पहले से अधिक सुरक्षित हुई
कई कॉस्मेटिक बदलाव शामिल
तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया
छोटे परिवारों की पसंदीदा कार #Alto800 के #BSVIइंजन वाले #वेरिएंट को #लॉन्च कर दिया है। अब यह कार पहले से अधिक सुरक्षित भी है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी #MarutiSuzuki ने अपनी #पॉपुलरकारAlto800 के नए वेरिएंट में पहले से ज्यादा सुरक्षा मानक दिए गए हैं। हालांकि इंजन, सुरक्षा मानक और कई बदलावों के साथ आई इस कार की कीमत में पहले के मुकाबले 22 से 28 हजार रुपए तक का इजाफा हुआ है।
कीमत नई Alto 800 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस कार के #बेसवेरिएंट की कीमत 2.94 लाख, LXi मॉडल की कीमत 3.5 लाख और #VXiवेरिएंट की कीमत 3.72 लाख रुपए रखी गई है। फिलहाल इसके #CNG और #AMT वेरियंट नहीं उतारे गए हैं। आपको बता दें कि पहले इस कार की शुरुआती कीमत 2.67 लाख रुपए थी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/maruti-alto-800-launches-with-bs-vi-engine-and-security-standards-66042
Comentarios