top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Maruti chairman RC Bhargava supported Nirmala Sitharaman's statement on the slowdown in the auto sec

वित्तमंत्री की बात 100% सही,ओला-उबर की वजह से बिक्री में आई कमी-मारुति चेयरमैन

📷

हाईलाइट

  • ऑटो-सेक्टर में मंदी के लिए ओला-उबर भी एक बड़ी वजह

  • मारुति कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने वित्तमंत्री के बयान का किया समर्थन

  • एक इंटरव्यू के दौरान वित्तमंत्री की बात को 100 प्रतिशत सही बताया

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ऑटो सेक्टर में आई मंदी के लिए ओला-उबर कंपनी को भी एक मुख्य वजह बताए था। वित्तमंत्री के इस बयान पर विपक्षी दलों से लेकर सोशल मीडिया तक उनकी खूब आलोचना की गई। किसी ने उनके इस बयान को समर्थन नहीं किया। हालांकि अब मारुति कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने वित्तमंत्री के बयान का समर्थन किया है। गुरुवार को एक दैनिक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में भार्गव ने कहा, वित्त मंत्री की बात 100 फीसदी सही है। युवा कार खरीदने की बजाय ओला या उबर बुक कर अपनी पसंद के गैजेट्स के लिए पैसे बचा सकते हैं।




8 views0 comments

Bình luận


bottom of page