अप्रैल 2020 से #मारुतिसुजुकी बंद करेगी डीजल इंजन कार का प्रोडक्शन
हाईलाइट
मारुति की बिक्री में 23 फीसदी डीजल कारें शामिल डीजल इंजन अपग्रेड करने में आती है अधिक लागत डिमांड पर #डीजलइंजन को रिइंट्रोड्यूस किया जा सकता है
देश की सबसे बड़ी #कारनिर्माताकंपनीमारुतिसुजुकी 1 अप्रैल 2020 से डीजल कार बनाना बंद कर देगी। हाल ही में कंपनी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने यह जानकारी दी है। कंपनी ने इस बात की घोषणा की है। जिसमें साफ कर दिया है कि कंपनी अपनी लाइनअप से डीजल इंजन को हटा रही है। हालांकि कंपनी ने यह भी कहा है कि यदि डिमांड अच्छी होती है यानी कि डीजल इंजन की डिमांड में बढ़ोतरी देखी जाती है तो डीजल इंजन को रिइंट्रोड्यूस किया जा सकता है।
कंपनी के अनुसार डिमांड होने पर 1.5 लीटर डीजल इंजन को रिइंट्रोड्यूस किया जा सकता है। कंपनी के इस निर्णय में लाइट कमर्शियल वीइकल्स को भी शामिल किया गया है। अब ये वीइकल्स CNG पावरट्रेन के साथ मिलेंगे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/maruti-suzuki-to-phase-out-current-diesel-cars-from-april-2020-66236 #MarutiSuzuki #DieselEngine #AutomobileNews #Bhaskarhindi
Comments