top of page

Maruti Swift & Wagon R launch with the BS6-engine Know new prices

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Jun 15, 2019
  • 1 min read

BS6-इंजन के साथ लॉन्च हुई नई Swift और Wagon R, जानें नई कीमतें

Maruti Swift & Wagon R launch with the BS6-engine Know new prices

हाईलाइट

  • दोनों कारों में 1.2-लीटर वाला K12B पेट्रोल इंजन दिया गया है BS6-इंजन मिलने के साथ दोनों कारों की कीमतें भी बढ़ गई हैं #MarutiSwiftपेट्रोल में AIS-145 सेफ्टी नॉर्म्स भी दिए गए हैं

देश की सबसे बड़ी #कारनिर्माताकंपनीMarutiSuzuki ने अपनी पॉपुलर हैचबैक Swift पेट्रोल और WagonR (1.2-लीटर इंजन) को नए इंजन साथ बाजार में उतार दिया है। दोनों कारों को नए इंजन BS-6 से लैस किया गया है। इसी के साथ दोनों कारों की कीमतों में इजाफा भी हुआ है। अब Swift की एक्स शोरूम कीमत 5.14 लाख से 8.89 लाख रुपए के बीच हो गई है। वहीं, WagonR (1.2-लीटर इंजन) की कीमत 5.10 लाख से 5.91 लाख रुपए, एक्स शोरूम है।

Comments


bottom of page