सपा-बसपा की संयुक्त रैली आज, 24 साल बाद एक मंच पर माया-मुलायम
📷
हाईलाइट
24 साल बाद एक साथ नजर आएंगे मायावती-मुलायम सिंह
मैनपुरी और आंवला में एक साथ करेंगे जनसभा
सपा-बसपा गठबंधन के साथ उत्तर प्रदेश में लड़ रही चुनाव
#लोकसभाचुनाव2019 को लेकर एकजुट हुई सपा-बसपा आज (शुक्रवार) को #संयुक्तरैली करने जा रही है। इस रैली के साथ ही 24 साल बाद पुराने दुश्मन एक साथ एक मंच को साझा करते नजर आएंगे। सपा-बसपा की बढ़ती नजदीकियों के बीच संसदीय क्षेत्र मैनपुरी में बसपा सुप्रीमो आज #मुलायमसिंहयादव के लिए प्रचार करेंगी। सूत्रों के मुताबिक सपा-बसपा मैनपुरी और आंवला में पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मागेंगे।
📷
📷Samajwadi Party✔@samajwadipartyकल लोकसभा क्षेत्र मैनपुरी और आँवला में होगी महागठबंधन की संयुक्त महारैली। आप भी जुड़ें हमारे साथ - चलें #MahaGathbandhan से #MahaParivartan की ओर। एक भी वोट न घटने पाए एक भी वोट न बँटने पाए 9819:12 PM - Apr 18, 2019
बता दें कि 1995 के #गेस्टहाउसकांड के बाद से सपा और बसपा में जो राजनीतिक दुश्मनी हुई थी, वह उत्तरप्रदेश की तीन लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान ही खत्म हो गई थी। इसके बावजूद इस बात की उम्मीद कम ही थी कि कभी मुलायम और मायावती एक मंच पर नजर आएंगे, लेकिन अब 24 साल बाद ऐसा होने जा रहा है। यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट से मुलायम सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। उनके नामांकन के दौरान भी बीएसपी के नेता मौजूद रहे थे। आज (शुक्रवार) को मैनपुरी में ही होने जा रही इस रैली में मुलायम और मायावती के अलावा सपा के वर्तमान #अध्यक्षअखिलेशयादव और राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष और गठबंधन सहयोगी चौधरी अजित सिंह भी शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि 1992 में मुलायम सिंह यादव ने #समाजवादीपार्टी बनाई और 1993 के विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा था। इस गठबंधन को जीत मिली थी और मुलायम सिंह यादव सीएम बने थे। हालांकि, दो ही साल में दोनों पार्टियों के बीच रिश्ते खराब होने लगे। इसी बीच मुलायम सिंह को भनक लग गई कि #मायावती बीजेपी के साथ जा सकती हैं। मायावती लखनऊ स्थित गेस्ट हाउस में विधायकों के साथ बैठक कर रहीं थीं। इतने में एसपी के कार्यकर्ता और विधायक वहां पहुंचे और #बीएसपी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि मायावती पर भी हमला करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद करके खुद को बचा लिया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/mayawati-mulayam-singh-sp-bsp-rally-live-updates-mayawati-and-mulayam-singh-shared-the-stage-65603
Commenti