Mayawati will become PM or no will decide after 23 May - Akhilesh
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 7, 2019
- 1 min read
मायवती बोली PM बनने की लिए तैयार हूं, अखिलेश ने कहा- 23 के बाद देखेंगे
📷
हाईलाइट
पीएम पद के लिए मायावती की दावेदारी को लेकर अखिलेश यादव ने टली बात
अगला प्रधानमंत्री कौन होगा इस का फैसला 23 मई के बाद करेंगे
अखिलेश के जवाब से स्पष्ट नहीं हुआ की वे मायवती का साथ देंगे या नहीं
भारत का अगला प्रधानमंत्री किस राज्य से होगा इस का फैसला 23 मई को नतीजे आने के बाद होगा, लेकिन प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के लिए कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं। हाल ही में बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने एक जनसभा के दौरान कहा था, कि अगर जरुरत पड़ी तो वे खुद प्रधानमंत्री बनने के लिए अंबेडकर नगर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। मायावती ने कहा था कि अगर सब ठीक रहा तो मुझे यहां से चुनाव लड़ना ही पड़ेगा, क्योंकि दिल्ली की राजनीति का रास्ता अंबेडकर नगर से होकर जाता है। प्रधानमंत्री पद के लिए मायावती की दावेदारी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा है कि इस पर फैसला 23 मई के बाद होगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/akhilesh-yadav-said-mayawati-will-become-the-prime-minister-or-no-will-decide-after-23-may-67216
Comments