Mehbooba Mufti demanding the release of separatist Yasin Malik
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 24, 2019
- 1 min read
महबूबा ने मांगी यासीन की रिहाई, कहा- साध्वी प्रज्ञा आरोपी होते हुए भी बाहर
📷
हाईलाइट
मुफ्ती ने आज साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की रिहाई पर सवाल उठाते हुए यासीन मलिक और अन्य अलगाववादियों को रिहा करने की मांग की।
महबूबा ने ट्वीट कर कहा कि मलिक वास्तव में बीमार हैं, उन्हें और अन्य अलगाववादियों को तुरंत रिहा कर देना चाहिए।
#जम्मूकश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने #ट्रेफिकबैन के खिलाफ आज जमकर प्रदर्शन किया। मुफ्ती ने समर्थकों के साथ मिलकर रोष रैली निकाली।
#अलगाववादीयासीनमलिक की गिरफ्तारी का #पीडीपीप्रमुखमहबूबामुफ्ती लगातार विरोध कर रही हैं। मुफ्ती ने आज #साध्वीप्रज्ञाठाकुर की रिहाई पर सवाल उठाते हुए #यासीनमलिक और अन्य #अलगाववादियों को रिहा करने की मांग की। बता दें कि दिल्ली की #पटियालाहाउसकोर्ट ने मलिक को 24 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/mehbooba-mufti-demanding-the-release-of-separatist-yasin-malik-66075
コメント