Bank Merger: बैंकों का विलय आज से लागू, इन बैंकों का अस्तित्व हुआ खत्म
हाईलाइट
देश में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या हुई 12
पीएनबी बना दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक
देश में विश्वस्तर के बड़े बैंक बनाने की दिशा में सरकार पहल कर रही है। आज (1 अप्रैल) से छह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को अलग-अलग चार बैंकों में विलय हो गया। इसके साथ ही भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या 27 से घटकर 12 हो गई।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/merger-of-banks-implemented-from-today-punjab-national-bank-canara-bank-allahabad-bank-union-bank-of-india-sbi-uco-bank-118619
Comentarios