MG Hector booking begins from June 4, Learn this SUV features
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 31, 2019
- 1 min read
MG Hector की बुकिंग 4 जून से होगी शुरु, जानें फीचर्स
📷
हाईलाइट
MG Motor India की ऑफिशल वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे से बुकिंग शुरु होगी
MG Hector चार वेरिएंट्स स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध होगी
शुरुआत में यह बुकिंग देश में कंपनी के 120 सेंटर्स के माध्यम से होगी
ब्रिटिश कंपनी MG (Morris Garages) Motor ने भारत में 15 मई को अपनी पहली एसयूवी कार Hector को पेश किया था। इस एसयूवी की बुकिंग 4 जून से शुरू होगी। हाल ही में कंपनी ने इसकी जानकारी दी। शुरुआत में यह बुकिंग देश में कंपनी के 120 सेंटर्स पर प्रॉसेस होगी। ऑनलाइन बुकिंग कंपनी की वेबसाइट mgmotor.co.in पर दोपहर 12 बजे से की जा सकेगी और इसमें देशभर के 120 सेंटर्स का सपोर्ट मिलेगा। आपको बता दें कि इस एसयूवी को पेश किए जाने के दौरान कंपनी ने इसके बारे में जानकारी दी थी। MG Hecto चार वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी इनमें स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प शामिल हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/mg-hector-booking-begins-from-june-4-learn-this-suv-features-69313
Comentários