MG Hector delivery started at dealerships, Bookings reach 12000
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 15, 2019
- 1 min read
MG Hector की डिलीवरी शुरु, 12000 के पार पहुंची बुकिंग
📷
हाईलाइट
भारत में MG Hector की शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपए है
MG Hector एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में उपलब्ध है
MG Hector अपने सेगमेंट की पहली इंटरनेट कनेक्टेड एसयूवी है
ब्रिटिश कंपनी MG (Morris Garages) Motor ने भारत में अपनी पहली कार Hector SUV को जून माह के आखिर में लॉन्च किया था। इस एसयूवी की प्री-बुकिंग्स के बाद डिलीवरी डीलरशिप्श पर शुरू हो गई है। MG Hector को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। जानकारी के अनुसार इस कार की बुकिंग 12 हजार पार हो चुकी है। यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में उपलब्ध है। इनमें डीजल की तुलना में पेट्रोल वर्जन की बुकिंग ज्यादा हुई हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/mg-hector-delivery-started-at-dealerships-bookings-reach-12000-73165
Comentarios