MG Hector SUV Launch in India, learn the Price and speciality
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 28, 2019
- 1 min read
MG Hector भारत में हुई लॉन्च, शानदार कनेक्टिविटी फीचर्स से है लैस
📷
हाईलाइट
MG Motor की Hector भारत की दूसरी कनेक्टिविटी SUV है
इसकी शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपए, एक्स-शोरूम है
यह चार वेरिएंट्स स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में आएगी
ब्रिटिश कंपनी MG (Morris Garages) Motor ने अपनी पहली कार Hector SUV को लॉन्च करने के साथ भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है। यह अपने सेगमेंट की पहली इंटरनेट कनेक्टेड एसयूवी है। कंपनी के अनुसार इस एसयूवी पर पांच साल तक अनलिमिटेड किलोमीटर पर वॉरंटी दी जाएगी, हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपए, एक्स-शोरूम रखी गई है। यह कीमत introductory है, यानी कुछ समय के बाद कंपनी इसकी कीमत में इजाफा कर सकती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/mg-hector-suv-launch-in-india-learn-the-price-and-speciality-71709
Комментарии