MG Hector SUV will be launch in India on May 15, know features
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 7, 2019
- 1 min read
MG Hector 15 मई को भारत में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स
📷
हाईलाइट
Hector अपने सेगमेंट की पहली कनेक्टेड एसयूवी कार होगी
MG Motor में 100 से अधिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं
10 लाख km की टेस्टिंग के बाद कमर्शियल प्रॉडक्शन चालू किया
लंबे समय से चर्चा में बने रहने के बाद आखिकर MG Motor India ने अपने पहले प्रॉडक्ट हेक्टर का प्रॉडक्शन शुरू करने की अधिकारिक घोषणा कर दी है। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार MG Motor ने गुजरात में हलोल प्लांट से हेक्टर का पहला प्रॉडक्शन वर्जन शुरू किया है। आपको बता दें कि एसयूवी Hector अपने सेगमेंट की पहली कनेक्टेड कार होगी, इसके लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी ने हाल ही में साझा की थी। जिसके अनुसार इस कार को 15 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/mg-hector-suv-will-be-launch-in-india-on-may-15-know-features-67184
ความคิดเห็น