Minister Omprakash Rajbhar suspend from Yogi government Cabinet
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 20, 2019
- 1 min read
बागियों पर CM योगी का एक्शन- मंत्रिमंडल से बर्खास्त राजभर, बेटे पर भी गाज
📷
हाईलाइट
योगी मंत्रिमंडल से बर्खास्त हुए मंत्री ओमप्रकाश राजभर
बीजेपी के खिलाफ लगातार कर रहे थे बयानबाजी
ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को भी निगम के अध्यक्ष पद से हटाया गया
लोकसभा चुनाव के परिणामों से पहले उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल पिछड़ा वर्ग कल्याण-दिव्यांग जन कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर को बर्खास्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल राम नाईक को पत्र लिखकर राजभर को बर्खास्त करने की सिफारिश की थी। हालांकि खुद राजभर ने सीएम योगी के इस फैसले का स्वागत किया है। इसके साथ ही राजभर के जिन नेताओं को राज्य में मंत्री पद का दर्जा दिया गया था, उन्हें योगी आदित्यनाथ ने वापस लेने की भी सिफारिश कर दी है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/uttar-pradesh-minister-omprakash-rajbhar-suspend-from-yogi-government-cabinet-68365
#SuheldevBhartiyaSamajParty #OMPrakashRajbhar #UPCabinet #YogiGovernment #GovernorRamNaik #OmprakashRajbhar #CMYOGIADHIYNATH #YogiCabinet
Comments