Missing posters of bjp mp sunny deol seen in pathankot
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 13, 2020
- 1 min read
तलाश: सनी देओल हुए लापता, पठानकोट में लगे पोस्टर
📷
बॉलीवुड अभिनेता और गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल लापता हो गए हैं। अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं जाने के कारण लोगों ने उनके गुमशुदा होने के पोस्टर लगाए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि देओल चुनाव जीतने के बाद एकबार भी क्षेत्र में नहीं आए। वह उनसे काफी नाराज हैं। लोगों का कहना है कि सनी को जानने वाला ये पोस्टर देखे और उन्हें इस बारें में सूचना दे। वहीं विपक्ष भी लगातार उनपर निशाना साध रहा है। पोस्टर लगने पर सनी का अबतक कोई बयान सामने नहीं आया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/state/news/missing-posters-of-bjp-mp-sunny-deol-seen-in-pathankot-103314
Comments