मोक्षदा एकादशी: साल की आखिरी एकादशी से व्रती के साथ पितरों को भी मिलता है लाभ
मार्गशीर्ष यानी कि अगहन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहा जाता है। जो कि इस वर्ष यह एकादशी 25 दिसंबर को है। यह इस साल की आखिरी एकादशी भी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मोक्षदा एकादशी व्रत का लाभ व्रती के साथ पितरों को भी मिलता है और व्रती के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। वहीं इसकी कथा को पढ़ने या सुनने से वायपेय यज्ञ करने के तुल्य फल मिलता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/mokshada-ekadashi-know-auspicious-time-and-method-of-worship-196538
Comments