दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, मुंबई में राहत की बारिश
📷
हाईलाइट
राजधानी दिल्ली में तापमान पहुंचा 48 डिग्री सेल्सियस
राजस्थान के चुरु में एक बार फिर तापमान 50 डिग्री
मुंबई में राहत की बारिश के चलते कई ट्रेनें देरी से चलीं
मानसून केरल में दस्तक दे चुका है, लेकिन आधा से ज्यादा देश अभी भी सूरज की आग में तप रहा है। भीषण गर्मी के प्रकोप से लोग बेहाल हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में गर्म हवाओं का दौर जारी है। बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां गर्मी ने पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के अनुसार यहां पारा 48 डिग्री पर पहुंचा गया। वहीं राजस्थान के चुरू में तापमान ने एक बार फिर 50 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा छू लिया है। इस गर्मी से फिलहाल कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/monsoon-active-in-kerala-rain-forecast-weather-report-hot-winds-in-northern-india-india-meteorological-departmenttemperature-in-north-india-70258
Comments