Most fatal place on earth red zone of france known as zone rouge
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 2, 2020
- 1 min read
Ajab gajab: दुनिया की इस खतरनाक जगह पर 100 साल से नहीं गया कोई इंसान

दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जो वीरान हैं, लेकिन रहस्यमयी लगती हैं। वैसे तो ऐसी जगहों पर ज्यादातर लोग नहीं जाते, क्योंकि वहां से जुड़ी कई डरावनी कहानियां प्रचलित होती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिल्कुल वीरान है। वहां कोई भी आता-जाता नहीं है। दरअसल, 100 साल पहले इस जगह लोग रहा करते थे, लेकिन बाद में घटी एक घटना की वजह से अब वहां कोई भी नहीं जाता। यहां तक कि उस जगह पर जानवरों के भी जाने पर पाबंदी है। यह जगह फ्रांस के उत्तर-पूर्वी इलाके में स्थित है। यहां लोगों के नहीं आने के पीछे एक खतरनाक कहानी है, जो हैरान कर देती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/ajab-gajab/news/ajab-gajab-most-fatal-place-on-earth-red-zone-of-france-known-as-zone-rouge-168032
Comments