top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Mother dairy and amul milk price hike three rupees per litres new price effective from sunday

प्याज के बाद अब दूध रूलाने को तैयार, मदर डेयरी और अमूल हुआ महंगा

📷

हाईलाइट

  • दूध हुआ महंगा

  • मदर डेयरी ने तीन रुपए तो अमूल ने दो रुपए प्रति लीटर बढ़ाएं

  • नई दरें आज से हुई लागू

जनता प्याज के बढ़ते दाम से वैसे ही परेशान है। अब दूध भी आम आदमी को रूलाने को तैयार है। मदर डेयरी और अमूल दूध ने दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। मदर डेयरी ने जहां तीन रुपए तो अमूल ने दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। नई दरें आज (रविवार) से लागू हो गई हैं। मदर डेयरी के अनुसार, प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों के कारण फीड और चारे की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और यही वजह रही कि कंपनी दूध के दाम बढ़ाने को मजबूर हुई है। कंपनी ने एक बयान में कहा, इससे दूध उत्पादकों को मिलने वाली कीमतों पर असर पड़ा है। कच्चे दूध की कीमतें, जो एक सामान्य वर्ष में सर्दियों के महीनों के दौरान कम हो जाती हैं, में काफी वृद्धि हुई है।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/mother-dairy-and-amul-milk-price-hike-three-rupees-per-litres-new-price-effective-from-sunday-98642


6 views0 comments

Comments


bottom of page