मध्य प्रदेश: महिलाओं की मदद के लिए नई पहल, MP पुलिस ने लॉन्च किया एमपी ई-कॉप मोबाइल एप
📷
हाईलाइट
महिलाओं की मदद के लिए मध्य प्रदेश पुलिस की नई पहल
मध्य प्रदेश पुलिस ने लॉन्च किया एमपी ई-कॉप मोबाइल एप
एमपी ई-कॉप मोबाइल एप से महिलाओं को मिलेगी पुलिस की मदद
मध्यप्रदेश में महिला सुरक्षा और विपरीत हालत में महिलाओं की मदद करने के मकसद से पुलिस ने एमपी ई-कॉप नाम का मोबाइल एप लॉन्च किया है। इस एप के जरिए महिलाएं एक साथ डायल 100 सहित अन्य स्थानों को अपना संदेश भेज सकेंगी और इसके जरिए उन्हें समय पर मदद मिल सकेगी।
राज्य सरकार और पुलिस महिला अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, उसी क्रम में मोबाइल एप तैयार किया गया है। इस एप के जरिए महिलाएं किसी भी विषम स्थिति में तुरंत मदद हासिल कर सकती हैं। इस एप के जरिए गुमशुदा व्यक्ति की तलाश, चोरी गए वाहनों की शिकायत के अलावा किरायेदारों का सत्यापन भी किया जा सकेगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/madhya-pradesh-police-launched-mp-e-coop-mobile-app-to-help-women-98762
Comentarios