MP rain: Narmada river over danger mark, Red and Orange alerts in 38 districts
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 11, 2019
- 1 min read
मप्र में आफत की बारिश: नर्मदा खतरे के निशान के ऊपर, 38 जिलों में अलर्ट
हाईलाइट
18 जिलों में रेड और 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खुलने से कई मार्ग बंद
भोपाल में फुल टैंक लेवल के बाद कोलार डैम गेट खुले
आसमान पर छाई काली घटाएं इन दिनों मध्यप्रदेश में आफत बनकर बरस रही हैं। लगातार रुक रुक हो रही तेज बारिश के चलते अधिकांश जिलों में जलभराव की स्थिति बन गई है। हालात ये हैं कि तीन साल बाद नर्मदा नदी खतरे के निशान 964 फीट को पार कर गई। वहीं एक बार फिर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/mp-rain-narmada-river-over-danger-mark-red-and-orange-alerts-in-38-districts-84488
Comments