MP's second trade becomes honeytrap scandal
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 26, 2019
- 1 min read
'व्यापमं' की तरह हनीट्रैप सेक्स कां की कहानी, नेताओं और अफसरों से जुड़े तार
हाईलाइट
मध्य प्रदेश का हनीट्रैप सेक्स कांड छह साल पहले उजागर हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (#व्यापमं) की याद ताजा कराने वाला है। इस कांड की सूई भी व्यापमं की तरह नौकरशाहों-सफेदपोशों के इर्दगिर्द ही घूमती नजर आ रही है।
एक सप्ताह पहले #इंदौर की पुलिस ने दो महिलाओं और उनके वाहन चालक को गिरफ्तार किया था। ये महिलाएं नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह का वीडियो बनाने के बाद उसे ब्लैकमेल कर उससे तीन करोड़ रुपये मांग कर रही थीं। मांगी गई रकम की पहली किश्त के तौर पर 50 लाख रुपये वे लेने आईं तो पकड़ी गईं। बीते सात दिनों में इस कांड से जुड़ी जो तस्वीर सामने आ रही है, वह चौंकाने वाली है। साथ ही इस बात का अहसास करा रही है कि राज्य में बीते कई वर्षो में करोड़ों के ठेके उन लोगों के हाथ लग गए, जिन्होंने महिलाओं का भरपूर इस्तेमाल किया। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/mps-second-trade-becomes-honeytrap-sex-scandal-86605 #HoneytrapScandal #Honeytrap ##HoneytrapScandalBhopal ##HoneytrapScandalMP #HoneytrapScandalIndore #India #Bhaskarhindi
Comments