MPPSC 2019: आवेदन करने से पहले जान लें पूरा सिलेबस
#मध्यप्रदेशलोकसेवाआयोग (MPPSC) ने #राज्यसेवापरीक्षा की घोषणा कर दी है। MPPSC ने फीस में भी बदलाव कर दिया है। अब राज्यसेवा परीक्षा के लिए अनारक्षित वर्ग व राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को 500 रुपए और एससी,एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 250 रुपए परीक्षा फीस देनी होगी। वहीं पहले कुल पदों की संख्या 330 थी जिसे अब बढ़ाकर 389 कर दिया है। आवेदन करने की प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू हो गई। उम्मीदवार 9 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप #एमपीपीएससीभर्तीपरीक्षा में आवेदन कर रहे हैं तो सबसे पहले इसका सिलेबस अच्छी तरीके से जान लें। ताकि आप परीक्षा की तैयारी अच्छे तरीके से कर सकें। नीचें हम आपको पूरा सिलेबस बताने जा रहे हैं जिसे ध्यानपूर्वक पढ़े। फिर अपनी तैयारी शुरू करें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/mppsc-2019-seats-increase-read-full-syllabus-here-before-apply-95165
#Mppsc2019 #MppscPreSyllabus ##MppscMainsSyllabus #MppscExam #HindiNewsWithBhaskarhindi
Comments