top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Mppsc recruitment 2019, examination fees reduced, Mppsc notification, mppsc exam date

MPPSC: परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी ! फीस में हुई कटौती

📷

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 की घोषणा कर दी है। परीक्षा नोटिफिकेशन जारी होते ही इसके फीस को लेकर काफी बवाल हुआ। नाराजगी के बाद मप्र सरकार ने परीक्षा फीस बढ़ाने का फैसला वापस लेकर शुद्धिपत्र जारी कर दिया है। अब राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा के लिए अनारक्षित वर्ग व राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को 500 रुपए और एससी,एसटी और दिव्यांग आवेदकों 250 रुपए परीक्षा फीस देनी होगी। बता दें पहले एससी,एसटी, ओबीसी एवं दिव्यांगजन श्रेणी अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपए और सामान्य, बाहर निवासी आवेदकों के लिए 1500 रुपए फीस तय की गई थी। वहीं अब सहायक संचालक किसान कल्याण के लिए आरक्षित अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए और अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए फीस लगेगी।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/mppsc-recruitment-2019-examination-fees-reduced-mppsc-notification-mppsc-exam-date-94799


8 views0 comments

コメント


bottom of page