MS Dhoni Said, Mental conditioning coach should constantly be with team
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 7, 2020
- 1 min read
क्रिकेट: एमएस धोनी ने कहा- मेंटल कंडीशनिंग कोच लगातार टीम के साथ होना चाहिए

हाईलाइट
धोनी ने कहा- मेंटल कंडीशनिंग कोच लगातार टीम के साथ होना चाहिए
धोनी ने कहा- देश के खिलाड़ी मानसिक बीमारी से कमजोरी होती है, अभी भी इसे मानने में संकोच करते हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का मानना है कि, देश के खिलाड़ी अभी भी यह मानने में संकोच करते हैं कि मानसिक बीमारी होने पर उन्हें कुछ कमजोरी है। इसीलिए एक मेंटल कंडीशनिंग कोच को लगातार टीम के साथ रहना चाहिए। MFORE द्वारा आयोजित सत्र में क्रिकेट, वॉलीबॉल, टेनिस और गोल्फ सहित विभिन्न खेलों के शीर्ष कोचों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए धोनी ने कहा, मुझे लगता है कि भारत में यह स्वीकार करना एक बड़ा मुद्दा है कि, मानसिक बीमारी से भी कुछ कमजोरी आती है। हम इसे आमतौर पर मानसिक बीमारी कहते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/ms-dhoni-said-mental-conditioning-coach-should-constantly-be-with-team-127455
Comments