Mumbai:These pictures are showing how rain affecting public life
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 2, 2019
- 1 min read
तस्वीरों में देंखे कैसे बारिश ने मुंबई को किया हाल-बेहाल
📷
हाईलाइट
बारिश ने माया नगरी (मुंबई) की रफ्तार पर लगाया ब्रेक
मुंबई में बारिश से बस, रेल और हवाई सेवाएं पूरी तरह थप
निचले इलाकों में जलभराव होने से लोगों के घर में घुसा पानी
सोमवार से जारी तेज बारिश ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया। सड़कों पर लोग घंटों तक जाम में फंसे हुए हैं। बस, रेल और हवाई सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी हैं। निचले इलाकों में जलभराव होने से लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले पांच-छह घंटों में तेज बारिश की संभावना है वहीं अगले चार से पांच दिन तक हालत ऐसे ही बनने रहने की संभावना है। आइए तस्वीरों में देखें मुंबई के हाल
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/mumbai-these-pictures-are-showing-how-rain-affectingpublic-life-72030
Commentaires