सिर्फ विपक्ष को एकजुट करने की है मेरी भूमिका - शरद पवार
📷
#प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी ने कभी #राष्ट्रवादीकांग्रेसपार्टीसुप्रीमोशरदपवार को अपना #राजनीतिकगुरु बताया था, लेकिन इस #लोकसभाचुनाव में वे पवार पर जमकर हमले कर रहे हैं। वहीं, पवार भी पलटवार करने में पीछे नहीं हैं। #राकांपाप्रमुख मोदी पर लोकसभा चुनाव में पाकिस्तान, सर्जिकल स्ट्राइक और सेना जैसे मसलों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं। #कांग्रेसअध्यक्षराहुलगांधी, संयुक्त विपक्ष की तरफ से #प्रधानमंत्रीपद की उम्मीदवारी, ईवीएम पर विपक्ष के संदेश और रफाल सहित कई मुद्दों पर पवार से खास बातचीत की।
- भाजपा कह रही है कि देश में अभी भी मोदी लहर कायम है। आप इस बारे में क्या सोचते हैं?
2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने विकास के नाम पर वोट मांगा था। #गुजरातमॉडल आगे किया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होंने क्या किया? पिछले दो वर्षों में 11998 किसानों ने आत्महत्या की है। #बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है। इस बार मोदी, पाकिस्तान और #एयरफोर्स के जवान अभिनंदन के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने चुनाव को सांप्रदायिक बनाने का काम किया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/my-only-role-is-to-unite-the-opposition-ncp-chief-sharad-pawar-66057
Comentários