नाग पंचमी: 125 वर्ष बाद इस महायोग में मनाया जाएगा त्यौहार, जानें शुभ मुहूर्त
📷
श्रावण मास की शुक्ल पक्ष पंचमी यानी कि चंद्र माह के पांचवें दिन नागपंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। इस वर्ष यह त्यौहार सावन के तीसरे सोमवार, 5 अगस्त को मनाया जाएगा। खास बात ये कि इस बार नागपंचमी पर बहुत ही दुर्लभ योग बन रहा है, जो कि पूरे 125 सालों के बाद आएगा। वहीं नाग पंचमी के दिन सोमवार होने से इस पर्व का फल कई गुना बढ़ जाएगा। इस संयोग से संजीवनी महायोग बनेगा। bhaskarhindi.com पर पंडित सुदर्शन शर्मा शास्त्री बता रहे हैं नाग पंचमी त्यौहार से जुड़ी महत्वूपर्ण बातें, आइए जानते हैं.
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/nag-panchami-after-125-years-this-festival-will-be-celebrated-in-this-mahayog-78041
Comments