top of page

Naked pitch invader interrupts England vs New Zealand Match

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Jul 4, 2019
  • 1 min read

#WorldCup2019: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच के दौरान जब मैदान पर बिना कपड़ों के दौड़ा आदमी, देखें वीडियो

हाईलाइट

  • #इंग्लैंड और #न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच के दौरान एक व्यक्ति ने मैदान पर बिना कपड़ों के दौड़ लगाई यह आदमी न्यूजीलैंड की पारी के 34 ओवर में मैदान में घुस आया था आदमी ने बीच मैदान पर बंदरों के जैसे गुलाटी मारी, कलाबाजी दिखाई और डांस भी किया

#वर्ल्‍डकप में बुधवार को रिवरसाइड ग्राउंड पर मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच के दौरान एक व्यक्ति ने मैदान पर बिना कपड़ों के दौड़ लगाई। जिस वजह से 5 मिनट तक मैच को रौकना पड़ गया। यह आदमी न्यूजीलैंड की पारी के 34वें ओवर में मैदान में घुस आया था। इसके बाद इस आदमी ने बीच मैदान पर बंदरों के जैसे गुलाटी मारी, कलाबाजी दिखाई और डांस भी किया।

Comments


bottom of page