नरसिंह जयंती 2020: श्रीहरि के चौथे अवतार माने जाते हैं नृसिंह, इस पूजा से करें प्रसन्न
हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नरसिंह जयंती (Narasimha Jayanti) मनाई जाती है। इस वर्ष यह 6 मई 2020 यानी कि कल बुधवार को पड़ रही है। हालांकि लॉकडाउन के चलते मंदिरों के द्वार नहीं खुले हैं, ऐसे में भक्तों को यह जयंती घर पर रहकर ही मनाना होगी। नरसिंह जयंती का हिन्दू धर्म में अत्यधिक महत्व है। पुराणों के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु आधा नर और आधा शेर यानी नरसिंह अवतार में प्रकट हुए थे। भगवान नृसिंह श्रीहरि के चौथे अवतार माने जाते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/narasimha-jayanti-2020-worship-srihari-with-this-method-know-muhurt-126922
Comments