Narasimha Jayanti 2021: know importance of this day and worship Muhurta
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 24, 2021
- 1 min read
नरसिंह जयंती 2021: इस पूजा से मिलेगी हर प्रकार के संकटोंं से मुक्ति, जानें विधि और मुहूर्त
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नरसिंह जयंती मनाई जाती है, जो कि इस वर्ष 25 मई मंगलवार को है। नरसिंह जयंती का हिन्दू धर्म में अत्यधिक महत्व है। इस दिन को नृसिंह चतुर्दशी के रूप में भी जाना जाता है। नरसिंह चतुर्दशी भगवान और भक्त के बीच पवित्र रिश्ते का दर्शाता है। पुराणों के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु आधा नर और आधा शेर यानी नरसिंह अवतार में प्रकट हुए थे। भगवान नृसिंह श्रीहरि के चौथे अवतार माने जाते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/narasimha-jayanti-2021-know-importance-of-this-day-and-worship-muhurta-251126
Comments