नेशनल चीजकेक डे 2019: इस देश से हुई चीजकेक की शुरुआत
📷
पूरी दुनिया में केक की अलग-अलग वैरायटी प्रसिद्ध रहती हैं, लेकिन आज हम बात कर रहे हैं नेशनल चीजकेक डे की, जो आज यानि 30 जुलाई को मनाया जाता है। माना जाता है कि चीजकेक की शुरुआत ग्रीस से हुई थी। जो आज हर कहीं अलग-अलग तरीके से और अलग-अलग फ्लेवर में बनाया जाता है। नेशनल चीजकेक डे स्वीट (मीठे) के लिए सराहना का दिन है। चीजकेक एक क्रस्टेड केक है जिसे आमतौर पर लाइट कलर, सोफ्ट ताजे पनीर, अंडे और चीनी के साथ बनाया जाता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/national-cheesecake-day-cheesecake-started-from-this-country-78039
コメント