National Mathematics Day 2019: आखिर क्यों 22 दिसंबर को मनाते हैं गणित दिवस?
📷
हर साल 22 दिसंबर को देश में राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day) मनाया जाता है। आज के दिन महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती है। जिनका जन्म 22 दिसंबर 1887 को हुआ था। रामानुजन का जन्म तमिलनाडु के इरोड में हुआ था। बचपन से ही इन्हें गणित में रूचि थी। इनकी गिनती महान वैज्ञानिकों में की जाती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/national-mathematics-day-2019-know-why-celebrate-december-22-know-reason-here-99787
Comments