LIVE: असम NRC की अंतिम लिस्ट जारी, ऐसे देख सकते हैं अपना नाम
📷
हाईलाइट
असम में आज एनआरसी की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी
असम में एनआरसी की अंतिम सूची जारी कर दी गई
लिस्ट जारी होने से पहले सीएम सोनोवाल ने कहा- चिंतित होने की जरूरत नहीं, शांति बनाए रखें
असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इसे आप nrcassam.nic.in पर क्लिक करके देख सकते हैं। nrcassam.nic.in पर क्लिक करने के बाद अपना ऐप्लिकेशन रिफरेंस नंबर और कैप्चा कोड डालकर आप एनआरसी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इस लिस्ट से 41 लाख लोगों की नागरिकता पर फैसला हुआ है। लिस्ट जारी होने के पहले से लोगों में बेचैनी का माहौल है। तनाव को मद्देनजर राज्य में सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। वहीं मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि, जिन लोगों के नाम एनआरसी में शामिल नहीं किए गए हैं, उन्हें अपील दाखिल करने का दूसरा मौका मिलेगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/national-register-of-citizens-list-in-assam-published-today-identify-bonafide-citizens-83191
Comments