top of page

National Sports Day: PM Modi launch Fit India Movement today in Delhi, address people

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Aug 29, 2019
  • 1 min read

फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत, PM बोले - हर नागरिक को फिट बनाना लक्ष्य

National Sports Day: PM Modi launch Fit India Movement today in delhi, address people

हाईलाइट

  • #हॉकी के #जादूगरध्यानचंद के जन्मदिन 29 अगस्त को हर साल #खेलदिवस के रूप में मनाया जाता है इस मौके पर #पीएममोदी ने '#फिटइंडियामूवमेंट' की शुरूआत की मूवमेंट का मकसद लोगों, विशेष रूप से छात्रों के दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधि को विकसित करना है

#प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी आज (29 अगस्त) #राष्ट्रीयखेलदिवस के मौके पर 'फिट इंडिया मूवमेंट' की शुरुआत की। दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित फिट इंडिया के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, मुझे भरोसा है कि आप सभी के अंदर का विद्यार्थी जिंदा है। पीएम ने देशवासियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई दी, साथ ही फिट इंडिया मूवमेंट के लिए खेल मंत्रालय को भी बधाई दी। पीएम ने कहा, स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार और स्वस्थ समाज यही नए भारत को श्रेष्ठ भारत बनाने का रास्ता है।

Comentarios


bottom of page