National Tourism Day: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस आज, तस्वीरों में देखें भारत की खूबसूरती
📷
हाईलाइट
राष्ट्रीय पर्यटन दिवस भारत के लिए है खास
8.1 फीसदी रोजगार पर्यटन से मिल रहा है
भारत विभिन्न परंपराओं, रीति-रिवाजों और त्योहारों से समृद्ध संस्कृति का देश है। यहां, इलाके, भाषा और रहने का तरीका हर कुछ किलोमीटर में बदल जाता है। इस तरह की विविधता भारत को पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बनाती है। जब पर्यटक भारत की यात्रा करते को आश्यर्य में पड़ जाते हैं, क्योंकि देश का हर इलाका एक तस्वीर पेश करता है। पर्यटन भी राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देता है। भारत सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था के लिए पर्यटन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस(National Tourism Day) बनाने का निर्णय लिया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/national-tourism-day-2020-most-beautiful-tourist-place-in-india-see-photos-105457
Comments