लद्दाख में शुरू हुआ 9 दिवसीय 'आदि महोत्सव', 20 राज्यों के कारीगर होंगे शामिल
हाईलाइट
17 से 25 अगस्त तक होने वाले इस कार्यक्रम में 20 राज्यों के आदिवासी कारीगर शामिल होंगे
लेह-लद्दाख में आज से #राष्ट्रीयआदिवासीमहोत्सव '#आदिमहोत्सव' का आगाज हो गया है। दरअसल जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटते ही लद्दाखी आदिवासियों को उद्यमी बनाने के लिए केंद्र सरकार ने कमर कस ली है। इसके लिए केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय लेह के पोलो मैदान में नौ दिवसीय 'आदि महोत्सव' का आयोजन कर रहा है। 17 से 25 अगस्त तक होने वाले इस कार्यक्रम में 20 राज्यों के डेढ़ सौ से अधिक आदिवासी कारीगर भी पहुंच रहे हैं।
Kommentare