Navjot Singh Sidhu said Impossible to make PM Modi speak truth
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 30, 2019
- 1 min read
हाथी को गोद में झुलाना और नरेंद्र मोदी से सच बुलवाना असंभव: सिद्धू
📷
हाईलाइट
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का पीएम पर तंज।
'मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में झुलाना और मोदी से सच बुलवाना असंभव।
अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले #पंजाबसरकार में #मंत्रीनवजोतसिंहसिद्धू ने फिर प्रधानमंत्री को लेकर बयान दिया है। सिद्धू ने #पीएममोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उनसे सच बोलने की उम्मीद रखना बेकार है। सिद्धू सोमवार को भोपाल से #कांग्रेसउम्मीदवार #दिग्विजयसिंह के लिए प्रचार करने पहुंचे थे।
प्रचार के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में झुलाना और तुमसे सच बुलवाना असंभव है #नरेंद्रमोदी। इसी दौरान सिद्धू ने पीएम पर #विवादितटिप्पणी करते हुए कहा, ऐसा छक्का मारो कि मोदी हिन्दुस्तान के बाहर जाकर मरे। भोपाल से दिग्विजय के सामने #बीजेपी की उम्मीदवार #साध्वीप्रज्ञा हैं, जिनसे उनका सीधा मुकाबला है। भोपाल में लोकसभा चुनाव के 6वें चरण यानी 12 मई को मतदान है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/congress-leader-navjot-singh-sidhu-said-impossible-to-make-pm-modi-speak-truth-66562
Comentários