#नवरात्रि2019: नौ दिनों में देवी मां को लगाएं ये भाग, मिलेगी विशेष कृपा
पितृ विसर्जन के बाद 29 सितंबर से इस वर्ष #शारदीयनवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। नवरात्रि में हर घर में कलश स्थापना और जौ बोए जाते हैं। माना जाता है कि कलश के मुख में भगवान विष्णु, गले में रुद्र, मूल में ब्रह्मा तथा मध्य में देवी शक्ति का निवास होता है। नवरात्रि से शुभ कार्यों की शुरुआत मानी जाती है और फिर पूरे दिनों तक नौ महा शक्तियों की आराधना की जाती है। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/navratri-2019-offer-these-offerings-to-the-mother-goddess-in-nine-days-86635 #Navratri2019 #SharadiyaNavratri2019 #GoddessMother #MaaDurgaPuja #MangDurgaBhog #DharmNews #Bhaskarhindi
Comentários