Navratri 2020: पितृ पक्ष के बाद नहीं लगेंगे नवरात्र, 165 साल बाद बना ये संयोग
इस बार कोरोना संक्रमण के कारण देश में गणेश उत्सव बिना जुलूस, रैली और धूमधाम के मनाया जा रहा है। वहीं अब श्रद्धालुओं को नवरात्र का इंतजार है, जो हर साल पितृ पक्ष के समापन के अगले दिन से शुरू हो जाते हैं। इसी के साथ पूरे नौ दिनों तक नवरात्र की पूजा होती है। लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा। इस बार श्राद्ध पक्ष समाप्त होते ही अधिकमास लग जाएगा, ऐसे में नवरात्र और पितृपक्ष के बीच एक महीने का अंतर आ जाएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/navratri-2020-after-165-years-shardiya-navratri-will-not-be-the-next-day-of-pitru-amavasya-158263
Comments