NCERT started national online yoga quiz Competition for Students of Class 6-12 to promote
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 22, 2020
- 1 min read
NCERT ने शुरू किया नेशनल ऑनलाइन योग क्विज, इसमें 6वीं से 12वीं कक्षा के बच्चे भाग ले सकते हैं

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूली पाठ्यक्रम और अध्यापन में योग को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखा एवं बहुआयामी कदम उठाया है। इसके अंतर्गत रविवार से राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने राष्ट्रीय ऑनलाइन योग क्विज शुरू की है। इसके पहले NCERT ने उच्च प्राथमिक स्तर के छात्रों के लिए स्वस्थ रहने के लिए योग पर पाठ्यसामग्री विकसित की और 2016 से लेकर 2019 तक योग ओलंपियाड का आयोजन करती रही है। कोरोना संकट के कारण इस साल ये ओलंपियाड का आयोजन नहीं किया जा सका।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/education/news/ncert-started-national-online-yoga-quiz-competition-for-students-of-class-6-12-to-promote-integration-of-yoga-138463
Commenti