NDA leaders meet on May 21 ahead of counting of votes on May 23
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 20, 2019
- 1 min read
एग्जिट पोल के बाद बढ़ी हलचल, 21 मई को होगी NDA की बैठक
📷
हाईलाइट
एग्जिट पोल में एक बार फिर मोदी सरकार के बनने के संकेत
नतीजों के मद्देनजर आगे की रणनीति के लिए हो सकती है बैठक
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के खत्म होते ही एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं। जिनमें से ज्यादातर ने एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया है। एग्जिट पोल में एक बार फिर मोदी सरकार के बनने के संकेत मिलने के बाद पक्ष-विपक्ष में हलचल बढ़ गई है। अब 21 मई को एनडीए की बैठक होने वाली है। जिसमें चुनाव के नतीजों के मद्देनजर आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/nda-leaders-likely-to-meet-on-may-21-ahead-of-counting-of-votes-on-may-23-68357
Comments