NEET 2020: कोरोना संक्रमण के बीच NEET की परीक्षा आज, करीब 5 लाख स्टूडेंट्स के एग्जाम में बैठने की उम्मीद
देशभर में मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के एग्जाम आज होने जा रहे हैं। करीब 15 लाख स्टूडेंट्स के NEET के एग्जाम में बैठने की उम्मीद है। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। कोरोनावायरस महामारी के कारण NEET के एग्जाम पहले ही 2 बार टाले जा चुके हैं। पहले यह एग्जाम 3 मई को होना था, फिर इसे 26 जुलाई के लिए टाला गया था। NTA की ओर से कोविड-19 के बीच में NEET परीक्षा 2020 को सुनिश्चित ढंग से कराने के लिए सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए एग्जाम सेंटर्स की संख्या 2,546 से बढ़ाकर 3,843 कर दी गई है। हर रूम में अब केवल 12 कैंडिडेट ही परीक्षा देंगे, पहले यह संख्या 24 तय की गई थी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/education/news/neet-2020-live-updates-neet-2020-exam-today-about-16-lakh-students-expected-to-appear-in-the-exam-162702
Comments