Ness Wadia sentenced to jail for possession of drugs in japan
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 30, 2019
- 1 min read
जापान: ड्रग्स रखने के मामले में कारोबारी नेस वाडिया को 2 साल की जेल
📷
हाईलाइट
ड्रग्स रखने के मामले में नेस वाडिया को 2 साल की जेल।
जापान की अदालत ने सुनाई सजा।
#भारत के सबसे #अमीरकारोबारियों में शुमार #वाडियाग्रुप के #वारिसनेसवाडिया को दो साल की सजा सुनाई गई है। #जापान की एक अदालत ने स्कीइंग की छुट्टी के दौरान #ड्रग्स रखने का दोषी पाते हुए दो साल की जेल की सजा सुनाई है। वाडिया ग्रुप के वारिस और #आईपीएलटीम #किंग्सइलेवनपंजाब के सह-मालिक वाडिया को इस साल मार्च की शुरुआत में उत्तरी जापानी द्वीप होक्काइडो के न्यू चिटोज़ एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था।
नेस के पास से मिला था ड्रग्स एक रिपोर्ट में बताया गया था कि न्यू चिटोज़ के सीमा शुल्क अधिकारियों को #स्निफरडॉग ने वाडिया को लेकर अलर्ट किया था। इसके बाद तलाशी ली गई तो वाडिया की पैंट की जेब में करीब 25 ग्राम #कैनेबिसरेज़िन पाई गई। साप्पोरो की अदालत के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया, वाडिया ने यह स्वीकार किया कि यह ड्रग्स उनके निजी इस्तेमाल के लिए है। 20 मार्च को दोष साबित होने से पहले वाडिया को हिरासत में रखा गया था। #वाडिया को अदालत की सुनवाई से पहले अज्ञात अवधि के लिए नजरबंद भी रखा गया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/ness-wadia-sentenced-to-two-year-jail-term-in-japan-for-possession-of-drugs-66599
Comments