Nikah of couple was performed through video call in aurangabad amid lockdown
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 4, 2020
- 1 min read
लॉकडाउन: वीडियो कॉल के जरिए हुआ निकाह, दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे से कहा- कबूल है

नोवल कोरोनावायरस (Novel Coronavirus) के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) है। ऐसे में कई तय कार्यक्रम लोगों को रद्द करने पड़ रहे हैं। कई जगह पर धार्मिक कार्यक्रम और शादियां भी टल गई। हालांकि कई लोगों ने तय तारीख पर शादी करने के लिए नए-नए तरीखे निकाल लिए है। ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सामने आया है। यहां वीडियो कॉल के जरिए निकाह (Nikah) हुआ।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/city/news/nikah-of-couple-was-performed-through-video-call-in-aurangabad-amid-lockdown-119130
Comments