नीति आयोग: राजीव कुमार बोले- 70 साल में नकदी का अभूतपूर्व संकट
📷
हाईलाइट
देश में नकदी का बड़ा संकट मंडराया
70 साल में नकदी का पहली बार अभूतपूर्व संकट आया- राजीव कुमार
नोटबंदी, जीएसटी और आईबीसी के बाद हर चीज बदल गई- राजीव कुमार
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने नकदी के संकट को लेकर कहा है कि 70 सालों में देश ने कभी इस तरह की नकदी के संकट का सामना नहीं किया है। जैसा आज करना पड़ रहा है। पूरा वित्तीय सेक्टर उथल पुथल के दौर से गुजर रहा है और कोई भी दूसरे पर भरोसा नहीं कर रहा है। कोई भी किसी को कर्ज देने को तैयार नहीं है, सब नकद दाबकर बैठे हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/niti-aayog-deputy-chairman-rajiv-kumar-said-unprecedented-cash-crisis-in-70-years-82407
Comments