Nitin Gadkari: BJP can never be Narendra Modi or Amit Shah party
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 11, 2019
- 1 min read
बीजेपी न कभी सिर्फ अटल-आडवाणी की पार्टी थी और न अब मोदी-शाह की है: गडकरी
📷
हाईलाइट
बीजेपी को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान
बीजेपी व्यक्ति केंद्रित नहीं विचारधारा आधारित पार्टी है
बीजेपी न कभी केवल अटल-आडवाणी की बनी और न ही केवल मोदी-शाह की बन सकती
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी के व्यक्ति केंद्रित पार्टी बन जाने की धारणा को खारिज करते हुए कहा, बीजेपी व्यक्ति केंद्रित नहीं बल्कि विचारधारा पर आधारित पार्टी है। इतना ही नहीं गडकरी ने कहा, यह पार्टी न कभी केवल अटल जी, आडवाणी जी की बनी और न ही कभी केवल अमित शाह या नरेंद्र मोदी की पार्टी बन सकती है। वहीं 2019 लोकसभा चुनावों के लेकर गडकरी ने दावा भी किया है कि बीजेपी को पिछली बार से भी अधिक सीटें मिलेंगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/nitin-gadkari-said-bjp-can-never-be-narendra-modi-or-amit-shah-party-it-is-based-on-ideology-67557
Comments