No Fake News: राहुल गांधी हैं शादीशुदा, नियाक और माइनक हैं बच्चों के नाम ?
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 27, 2019
- 1 min read
#NoFakeNews: राहुल गांधी हैं शादीशुदा, नियाक और माइनक हैं बच्चों के नाम ?
#सोशलमीडिया में इन दिनों राहुल गांधी के शादीशुदा होने का दावा किया जा रहा है। एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि #विकीलीक्स ने खुलासा किया है कि राहुल गांधी की शादी कोलंबिया की महिला से हुई है। जो लंदन में रहती हैं।
वायरल हो रहे पोस्ट में कैप्शन में लिखा है, विकीलीक्स ने खुलासा किया है कि राउल विंची शादीशुदा है। इसके दो बच्चे हैं, जो लंदन में रहते है। इसकी बीबी कोलंबियन है। पहली संतान 14 साल का लड़का नियाक है और दूसरी संतान माइनक 10 साल की लड़की है। अविवाहित कहकर राहुल गांधी देश को गुमराह कर रहे हैं।
留言