Nokia 9 PureView may launch this month in India, Learn Features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 23, 2019
- 1 min read
भारत में इस महीने लॉन्च हो सकता है #Nokia9PureView, जानें फीचर्स
📷
#HMDग्लोबल के स्वामित्व वाली #Nokiaकंपनी अपना पांच कैमरे वाला #Nokia9PureViewहैंडसेट जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। वहीं अफवाहों की मानें तो #HMDग्लोबल इस महीने के अंत तक Nokia 9 PureView के लॉन्च की घोषणा कर सकती है। माना यह भी जा रहा है कि यह Nokia का अब तक का सबसे मंहगा फोन होगा।
आपको बता दें कि कंपनी ने फरवरी में अपने इस पांच कैमरे वाले #स्मार्टफोन Nokia 9 PureView को स्पेन में आयोजित #मोबाइलवर्ल्डकांग्रेस 2019 में लॉन्च किया था। भारत में इस फोन की कीमत 46,999 रुपए हो सकती है। आपको बता दें कि शुरुआत में अमेरिका में इस स्मार्टफोन को 699 डॉलर यानी लगभग 50,000 रुपए में पेश किया गया था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/nokia-9-pureview-may-launch-this-month-in-india-learn-features-65935
Comentarios