North Korea tests new super-large multiple rocket launcher in Kim Jong Un supervised
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 25, 2019
- 1 min read
उत्तर कोरिया का दावा, नए मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण किया
📷
हाईलाइट
तानाशाह किम जोंग-उन की मौजूदगी में सुपर-लार्ज मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण किया
उत्तर कोरिया ने तानाशाह किम जोंग-उन की निगरानी में रविवार को नए सुपर लार्ज मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण किया है। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कोरियाई प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले से दावा किया है। प्योंगयांग की सरकारी समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने एक रिपोर्ट में कहा, किम ने नई उन्नत सुपर लार्ज मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर के परीक्षण का निर्देशन किया।इससे पहले शनिवार को भी दो मिसाइलों का सफल परीक्षण किया गया था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/north-korea-tests-new-super-large-multiple-rocket-launcher-in-kim-jong-un-supervised-82613
Comments